How to open Microsoft Excel in computer? माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल को कम्प्युटर मे केसे open करे?

दोस्तो आज हम अपने इस ब्लॉग मे सीखेंगे के आप अपने कम्प्युटर मे MS Excel को केसे Open कर सकते हे.


दोस्तो MS Excel को Open करने के कई तरीके हे. आप VB Code यानि Visual Basic के code से भी MS Excel को open कर सकते हे।


आज मे आपको तीन एसे तरीके बताऊंगा के जिसको मे खुद Use करता हु.

1 ) माऊस की Right Click use करके 

  दोस्तो आप माऊस की right click use करके MS Excel को  open कर सकते हे.


→Mouse की right Key press कीजिए.


 New” पे क्लिक कीजिए



 Microsoft Excel Worksheet” पे क्लिक करे. 

दोस्तो ये तो था पहला तरीका. अब बढ़ते हे आगे.

2 ) Start बटन use करके 


 Start बटन पे क्लिक करे.



 “All Programs” पे क्लिक करे.




 Microsoft Office 2007 या 2010 या 2013 पे क्लिक करे.


 Microsoft Office के icon पे क्लिक करे.


बस...! हो गया आपका काम दोस्तो .


अब मे आपको बताता हु तीसरा तरीका जिसको मे खुद सबसे ज्यादा use करता हु ओर ये मेरा Favorite 

short cut है.

2 ) “Command Prompt” use करके 

सबसे पहेले आपको "Command prompt" open करना होगा जिसका shortcut हे
 Windows key + R

आपके की बोर्ड पे लेफ्ट साइड पे Ctrl ओर Alt के बीच मे जो key हे  वो हे Windows key.

 Windows key + R press कीजिए ओर आपके सामने Run का डाइलॉग बॉक्स open होगा.


  खाली जगह पे Excel टाइप कीजिए.



 OK पे क्लिक कीजिए.


तो दोस्तो ये था हमारा आज का टॉपिक. आशा करता हु मेरी आज की पोस्ट आपको पसंद आएगी. अभी तो ये शुरुआत हे. आगे कई सारे टोपिक्स हमे सीखने हे तो मेरे इस ब्लॉग को visit कीजिएगा और comments भी कीजिएगा. 

इसी तरह मे आपको सभी टॉपिक बिल्कूल आसान भाषा मे ओर हिन्दी मे सीखाने वाला हु.



Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng

Pages