MS Excel मे SUM करने के तरीके.








आज हम एक्सेल मे SUM करने के तरीके के बारे मे जानेंगे.

1)  SUM फॉर्मूला use करके

जहा पर भी आपको टोटल लाना हो उस Cell मे टाइप कीजिये बराबर (=) का निशान और फिर टाइप कीजिये SUM ओर SUM टाइप करने के बाद की बोर्ड पे दिये गए TAB के बटन को press कीजिये ओर bracket open कीजिये.




जितनी भी Cells का हमे टोटल चाहिए उन सबको सिलैक्ट करो. सिलैक्ट करने के लिए आप पहली वाली cell पे माऊस से क्लिक कीजिये और फिर की बोर्ड पे दिये गए SHIFT बटन को दबाये रखे और की बोर्ड पे दिये गए डाउन एरो से अंतिम सेल तक सिलैक्ट कर लीजिये ओर bracket को close कीजिये ओर एंटर बटन को प्रैस कीजिये.


दोस्तो ये तो था पहला तरीका के जिसको use करके हम MS Excel मे आसानी से दी गयी संख्या का Total कर सकते हे.




    
2) ALT + = का use करके

दोस्तो जिस भी cell पे आपको सारी संख्या का total लाना हो उस cell पे माऊस से
क्लिक कीजिये ओर प्रैस कीजिये ALT ओर बराबर (=) का निशान ओर फिर एंटर
बटन को प्रैस कीजिये.

जेसे ही आप ये दोनों की प्रैस करेंगे एक्सेल अपने आप पहली cell से अंतिम सेल तक का selection खुद कर लेगा. इसमे आपको selection करने की भी जरूरत नहीं पड़ती.



3) “ बटन को use करके

सबसे पहले आपको पहली cell से लेके जिस सेल मे आपको सारी संख्या का टोटल लाना हे उस cell तक सारी cells को सिलैक्ट करना होगा. उधारण के तोर पे नीचे दिये गए टेबल को देखिये. हमारे पास 2001 से 2009 तक की सेल्स मे जो संख्या हे उन सबका total करना हे तो हमे 2001 से 2009 के नीचे जो टोटल लिखा हे वह तक की सेल का selection करना होगा. उसके बाद Home तब मे सबसे अंतिम वाले section मे दिये गए Sigma बटन को प्रैस कीजिये.



 दोस्तो आशा करता हु मेरी आजकी पोस्ट आपको पसंद आई होगी. ऐसे ही हिन्दी मे एक्सेल सीखने के लिए मेरे इस ब्लॉग पे बने रहिएगा.




ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng

Pages